Hindi

संसद अनुभाग

संसदीय अनुभाग परामर्शदात्री समिति, स्थायी समिति, संसदीय आश्वासनों आदि की बैठकों से संबंधित कार्य देखता है और साथ ही संसद के सवालों का केंद्रीकृत संचालन जैसे प्रश्नों को चिन्हित करना, प्रश्नों को संयुक्त सचिव/सचिव द्वारा अनुमोदित किए जाने पर प्रश्नों को संभालना, मंत्री का अनुमोदन लेना और लोकसभा/राज्य सभा/पीआईबी आदि को आवश्यक प्रतियां जमा करना।

Last updated on: 08-05-2025

Recent Posts