Hindi

अंतरराष्ट्रीय सहयोग

पी एण्‍ड के उर्वरकों और कच्‍चे माल/मध्‍यवर्तियों के साथ-साथ यूरिया की आवश्‍यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभाग को समृद्ध उर्वरक/कच्‍चे माल संसाधन वाले देशों के साथ संयुक्‍त उद्यमों को शुरू करने और उन्‍हें अंतिम रूप देने और दीर्घावधि उठान (ऑफ-टेक) व्‍यवस्‍थाओं का कार्य सौंपा गया है। डब्ल्यूटीओ एक्सिम नीति/वाणिज्य/खान आदि से संबंधित मामले भी अंतरराष्ट्रीय सहयोग आईसी विंग द्वारा देखे जाते हैं।

Recent Posts